Jaunpur News : युवक की सिर कुचल कर निर्मम हत्या, गांव में मचा कोहराम

आशीष श्रीवास्तव
0




सुजानगंज थाना क्षेत्र के सराय पड़री गांव का मामला

महराजगंज।
सुजानगंज थाना क्षेत्र के सराय पड़री गांव में शनिवार की रात एक 27 वर्षीय युवक की सिर कुचल कर हत्या कर दी गई। सुबह युवक का शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। सूचना पर परिजन व ग्रामीणों में कोहराम मच गया। मौके पर बदलापुर क्षेत्राधिकारी गोल्डी गुप्ता समेत कई थानों की फोर्स पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।



दोस्तों के साथ पाही पर कर रहा था पार्टी
ग्रामीणों के अनुसार सराय पड़री गांव निवासी मनोज कुमार यादव पुत्र स्व. भगेलु राम यादव अपने घर से करीब 500 मीटर दूर पाही पर दोस्तों के साथ शनिवार की रात पार्टी कर रहा था। भोजन के लिए उसकी भाभी प्रियंका ने 14 वर्षीय भतीजे प्रदीप को चावल और रोटी देकर भेजा था, जबकि मुर्गा वहीं पाही पर बनाया जा रहा था। देर रात तक मनोज घर नहीं लौटा। रविवार सुबह जब भतीजा प्रदीप पाही पर गया तो छत पर मनोज का शव पड़ा मिला। यह देख उसकी सूचना परिवार को दी गई।



ग्रामीणों ने शव रोक किया विरोध
मनोज की हत्या की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए। पुलिस शव को कब्जे में लेना चाह रही थी लेकिन ग्रामीण तत्काल घटना का खुलासा और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे। काफी समझाने-बुझाने के बाद क्षेत्राधिकारी गोल्डी गुप्ता के आश्वासन पर ग्रामीण माने और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।



दो भाइयों की पहले ही हादसे में मौत, बच्चों की करता था परवरिश
परिजनों ने बताया कि मनोज चार भाइयों में सबसे छोटा था। माता-पिता का पहले ही निधन हो चुका था। एक साल पहले सड़क हादसे में दो बड़े भाई राकेश और अशोक की मौत हो चुकी थी। तीसरा भाई संतोष दिल्ली में नौकरी करता है। ऐसे में मनोज ट्रैक्टर चलाकर भाइयों के बच्चों की परवरिश करता था और परिवार का सहारा था।



भाभी ने लगाया जबरन शराब पिलाने का आरोप
मृतक की भाभी प्रियंका ने बताया कि मनोज शराब नहीं पीता था। लेकिन उसके दोस्तों ने जबरन उसे शराब पिलाई और फिर ईंट-पत्थरों से कुचलकर हत्या कर दी। प्रियंका ने यह भी बताया कि कुछ माह पूर्व गांव के ही कुछ लोगों से विवाद के चलते मनोज पर एससी/एसटी एक्ट का मुकदमा दर्ज हुआ था। ऐसे में रंजिश या आशिकी की वजह से हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है।

फॉरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य
घटना की जानकारी मिलते ही एसओजी प्रभारी के.के. सिंह, फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल कर नमूने जुटाए। पुलिस को घटनास्थल से पत्तल और बर्तन बिखरे हुए मिले हैं।

पुलिस ने कहा— जल्द होगा खुलासा
क्षेत्राधिकारी गोल्डी गुप्ता ने बताया कि मामले की जांच साक्ष्यों के आधार पर की जा रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चार थानों की फोर्स लगाई गई है। जल्द ही घटना का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top