Jaunpur News : जौनपुर में दो अलग-अलग हादसों में दो लोगों की मौत, गांवों में पसरा मातम

आशीष श्रीवास्तव
0

 



जौनपुर। 
जनपद के अलग-अलग इलाकों में दो हृदयविदारक घटनाओं में एक युवक और एक महिला की मौत हो गई। एक घटना करंट लगने से हुई तो दूसरी सड़क दुर्घटना में, जिससे परिजनों में कोहराम मच गया और गांवों में मातम पसर गया।


करंट की चपेट में आने से युवक की मौत, बिजली विभाग पर लापरवाही के आरोप

सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के कोठवार गिरधरपुर गांव में मंगलवार देर रात 28 वर्षीय गुलशन की करंट लगने से मौत हो गई। वह अपने गांव कोठवार घनघनुवा से पास के गांव गिरधरपुर गया था, जहां निजी तौर पर बिजली के जंफर जोड़ने का काम कर रहा था। इस दौरान अचानक हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आ गया।

हादसे में उसका एक हाथ झुलस गया और वह अचेत हो गया। ग्रामीणों ने तुरंत उसे पास के निजी अस्पताल पहुँचाया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

थाना प्रभारी विनय प्रकाश सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया करंट लगने से मौत की बात सामने आई है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

गुलशन चार भाइयों और दो बहनों में सबसे छोटा था। वह मिलनसार और मेहनती युवक था और परिवार की आर्थिक जिम्मेदारी उठाता था। उसका विवाह पिछले वर्ष ही सोंगर गांव की महिमा से हुआ था। शादी को अभी एक साल ही हुआ था और अभी संतान भी नहीं हुई थी। पत्नी महिमा बेसुध होकर बार-बार यही कहती रही — "मेरे सुहाग को क्यों छीन लिया।"

ग्रामीणों ने बिजली विभाग की लापरवाही को हादसे का जिम्मेदार बताया है। उनका कहना है कि जर्जर तारों के सहारे बिजली आपूर्ति की जा रही है, जिससे आए दिन हादसे हो रहे हैं।


🛣️ सड़क हादसे में महिला की मौत, दो गंभीर घायल

शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के बेलवाई के पास बुधवार को एक सड़क हादसे में 45 वर्षीय महिला की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के समय तीन लोग एक बाइक से रिश्तेदारी जा रहे थे।

लवायन गांव निवासी विद्या देवी अपने 25 वर्षीय बेटे संदीप और सराय मोहिद्दीनपुर निवासी अपने मामा लालतू वर्मा के साथ बाइक से रिश्तेदार को देखने जा रही थीं। बेलवाई के समीप सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन को बचाने के प्रयास में बाइक असंतुलित होकर गड्ढे में गिर गई।

स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। जहां इलाज के दौरान महिला को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि दोनों पुरुषों को गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।

घटना की सूचना मिलने के बाद परिजन अस्पताल पहुंचे और शव को बिना पुलिस को सूचना दिए अपने साथ घर ले गए। हादसे के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top