Jaunpur News : जौनपुर में कहर बनी आकाशीय बिजली: युवक की मौत, एक झुलसा, भैंस और बिजली उपकरण भी चपेट में

आशीष श्रीवास्तव
0



➡ बरईपार से लेकर बबुरा तक चार जगहों पर अलग-अलग नुकसान, लोगों में दहशत का माहौल


जौनपुर। जिले के विभिन्न क्षेत्रों में गुरुवार की रात आकाशीय बिजली ने कहर बरपाया। जहां एक ओर मछलीशहर के बरईपार गांव में बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से झुलस गया, वहीं दूसरी ओर खेतासराय के डंडसौली गांव में एक कीमती भैंस की जान चली गई। इसके अलावा बक्शा क्षेत्र के बबुरा गांव में दो भाइयों के घर के इन्वर्टर, वायरिंग और फ्रिज जलकर राख हो गए। कोतवाली क्षेत्र के जमालपुर और मीरपुर गांवों में पेड़ों पर बिजली गिरने से दो घंटे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रही और कई मकानों को नुकसान पहुंचा।

बरईपार: युवक की मौत, एक घायल

बरईपार गांव निवासी पूर्व प्रधान इंदु प्रकाश सिंह के पुत्र उत्कर्ष सिंह (22) की मौके पर मौत हो गई जबकि शिवेंद्र कुमार गंभीर रूप से झुलस गया। दोनों युवक रात करीब 10 बजे अपने दादा को खाना देने बगीचे में गए थे, तभी टीनशेड पर बिजली गिर गई। घायल युवक का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है।

डंडसौली: भैंस की मौत से परिवार मर्माहत

डंडसौली गांव में गरज-चमक के साथ गिरी बिजली से भृगु राजभर की एक कीमती भैंस की मौत हो गई। ग्राम प्रधान ने मामले की सूचना पशुपालन विभाग को दी है।

बबुरा: इन्वर्टर और फ्रिज समेत पूरा वायरिंग सिस्टम जला

बक्शा थाना क्षेत्र के बबुरा गांव में उमेश गौड़ और अमित गौड़ के घर बिजली गिरने से इन्वर्टर, बैटरी, वायरिंग और फ्रिज जलकर राख हो गए। घटना के बाद परिवार में भय का माहौल है।

जमालपुर-मीरपुर: पेड़ और छत क्षतिग्रस्त, बिजली आपूर्ति बाधित

कोतवाली क्षेत्र के जमालपुर में जामुन के पेड़ पर और मीरपुर में नीम के पेड़ पर बिजली गिरने से विद्युत आपूर्ति करीब दो घंटे बाधित रही। वहीं नंदलाल पूरा मोहल्ले में घर की छत पर बिजली गिरने से सीमेंट की चादर क्षतिग्रस्त हो गई।


👉 आपदा प्रबंधन टीम और विद्युत विभाग से लोगों ने राहत एवं सहायता की मांग की है। विशेषज्ञों ने चेताया है कि बारिश के मौसम में खुले में मोबाइल या बिजली उपकरणों के साथ बाहर न रहें।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top