लापता युवक का शव मिलने से सनसनी! परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

आशीष श्रीवास्तव
0

🕵️ केराकत में नदी किनारे मिला 22 वर्षीय युवक का शव, गांव में फैली दहशत


केराकत,

जौनपुर जनपद के केराकत कोतवाली क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब शुक्रवार को उदयचंदपुर गांव के पास नदी किनारे एक युवक का शव संदिग्ध हालात में पड़ा मिला। मृतक की पहचान सिहौली गांव निवासी 22 वर्षीय अतुल कुमार पुत्र राममूरत के रूप में हुई, जो एक कॉमन सर्विस सेंटर में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत था।


गुरुवार भोर में घर से अचानक लापता हुआ अतुल

परिजनों के अनुसार अतुल गुरुवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में घर से निकला था और देर रात तक वापस नहीं लौटा। काफी तलाश के बाद जब उसका कोई सुराग नहीं मिला तो परिजनों ने केराकत कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।


शव की हालत देख परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

शुक्रवार दोपहर बाद उदयचंदपुर गांव के कुछ ग्रामीणों ने नदी किनारे युवक का शव देखा और तुरंत पुलिस व परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव की शिनाख्त अतुल के रूप में की। बेटे का शव देख परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।


घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


कोतवाली प्रभारी अवनीश कुमार राय ने बताया कि मौत के कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगी। वहीं, परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर करते हुए मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top