Jaunpur News :अनुकरणीय पहल: जौनपुर के डीएम ने कराया करौंदा अचार को मिड-डे मील में शामिल, बच्चों को किया सम्मानित

आशीष श्रीवास्तव
0





जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र (IAS) शिक्षा व स्वास्थ्य सुधार के लिए निरंतर अभिनव प्रयास कर रहे हैं। प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री की प्रेरणा से सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत "निपुण भारत मिशन" और पीएम पोषण योजना (मिड-डे मील) में बच्चों को दवा नहीं बल्कि पौष्टिक भोजन से स्वस्थ बनाने की दिशा में वे अग्रसर हैं।


स्थानीय कृषि उत्पादों को बढ़ावा देने और ग्रामीण स्वास्थ्य सुधार के लिए जिलाधिकारी महोदय ने करौंदा अचार को मध्यान्ह भोजन योजना में शामिल करने की अनूठी पहल की है। करौंदा अचार आयरन, विटामिन-सी, मैग्नीशियम और एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर है, जो पाचन क्रिया सुधारने के साथ बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता और मानसिक विकास में सहायक है।




इसी क्रम में 4 सितम्बर 2025 को डीएम डॉ0 दिनेश चन्द्र ने कम्पोजिट विद्यालय डिहजनिया, ब्लॉक सिकरारा का आकस्मिक निरीक्षण किया। बच्चों के प्रदर्शन से प्रसन्न होकर उन्होंने पांच बच्चियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया और सभी विद्यार्थियों को मिष्ठान वितरित किया। इस दौरान अध्यापिकाओं और बच्चों का उत्साहवर्धन भी किया गया।


डीएम की इस स्वास्थ्य और शिक्षा केंद्रित मुहिम से जनसामान्य के मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य में उल्लेखनीय सुधार की उम्मीद है, जिससे न केवल कार्यक्षमता बढ़ेगी बल्कि स्वास्थ्य सेवाओं पर बोझ भी कम होगा।


---


शिक्षक दिवस पर बधाई


इसी बीच शिक्षक दिवस के अवसर पर बीएसए डॉ0 गोरखनाथ पटेल ने कहा कि –

"शिक्षक ही संस्कार, नैतिकता, दया, ममता और धैर्य के प्रतीक हैं। भारतीय ज्ञान परंपरा में गुरु को ‘परब्रह्म’ की संज्ञा दी गई है। अतः गुरू का स्थान ईश्वर से भी ऊँचा है।"


उन्होंने सभी गुरुजनों को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top