सिकरारा, जौनपुर।
बुधवार शाम जौनपुर-प्रयागराज हाईवे पर भवानीपुर मोड़ के पास हुए एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब तेज रफ्तार बाइक ने सामने से आ रहे सवारी लदे टेम्पो को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि टेम्पो पलट गया, जिससे उसमें सवार दो लोगों और बाइक सवार की मौके पर ही जान चली गई।
मृतकों की पहचान श्वेता गौतम (22), रामपाल चौहान (55) और बाइक चालक सौरभ गौड़ (28) के रूप में हुई है। हादसे के बाद गांवों में मातम पसर गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
🚨 नया खुलासा: टक्कर मारने वाली बाइक थी चोरी की
गुरुवार को पुलिस जांच में इस मामले ने चौंकाने वाला मोड़ ले लिया। हादसे की वजह बनी बाइक (UP 62 BZ 2057) चोरी की निकली।
सिगरामऊ थाना क्षेत्र के पहितियापुर निवासी छोटेलाल शर्मा के नाम यह बाइक रजिस्टर्ड है। उनके भतीजे विवेक शर्मा ने बताया कि वह बुधवार को बदलापुर तहसील परिसर गया था और वहीं से बाइक चोरी हो गई थी।
बदलापुर कोतवाली में उसने दोपहर को ही बाइक चोरी की तहरीर दी थी। गुरुवार सुबह सिकरारा पुलिस ने छोटेलाल को सूचित किया कि यही बाइक सड़क हादसे में शामिल थी।
अब बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि चोरी हुई बाइक सौरभ गौड़ के पास कैसे पहुंची? सौरभ एक मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव था और उसका कोई आपराधिक रिकॉर्ड भी सामने नहीं आया है। पुलिस इस दिशा में गहराई से जांच कर रही है।
🧕 श्वेता गौतम — ब्यूटी पार्लर कोर्स कर रही थी
मृतका श्वेता गौतम, निवासी टेकारी कोट, मछलीशहर में ब्यूटी पार्लर का कोर्स कर रही थी। बुधवार को वह कोर्स के बाद घर लौट रही थी, तभी हादसा हो गया।
उसके पिता समरनाथ गौतम दिल्ली में फल की रेहड़ी लगाते हैं और बेटी की मौत की सूचना पाकर तत्काल जौनपुर के लिए रवाना हो गए। श्वेता के तीन भाई हैं और पूरे परिवार में शोक की लहर है।
👨🌾 रामपाल चौहान — खरीदारी कर लौट रहे थे
रामपाल चौहान, निवासी चकइंग्लिश मेहदी गांव, मछलीशहर से खरीदारी कर लौट रहे थे। वह पेशे से किसान थे और उनके चार बेटियों की शादी हो चुकी थी। पत्नी पुष्पा देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में शोक की लहर फैल गई है।
🧑⚕️ सौरभ गौड़ — मेडिकल प्रतिनिधि, अब सवालों के घेरे में
बाइक चालक सौरभ गौड़, निवासी मतरीमथुरा, मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव का काम करता था। वह दो भाइयों में छोटा था। सौरभ की मौत से परिवार टूट गया है, लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि वह चोरी की बाइक पर कैसे सवार था?
सिकरारा थानाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने बताया कि मामले की जांच जारी है और कई पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है। जल्द ही पूरी सच्चाई सामने लाने का प्रयास किया जा रहा है।