Jaunpur News : ग्रीन वैली स्कूल की छात्रा ने पांचवीं मंजिल से लगाई छलांग, सुसाइड नोट में लगाए गंभीर आरोप

आशीष श्रीवास्तव
0


थानागद्दी, जौनपुर
बम्मवन गांव स्थित ग्रीन वैली स्कूल में गुरुवार को उस समय हड़कंप मच गया जब 11वीं की छात्रा खुशी निषाद ने स्कूल की पांचवीं मंजिल से छलांग लगा दी। इस घटना में छात्रा के दोनों पैर टूट गए और वह गंभीर रूप से घायल हो गई है। उसे तुरंत केराकत स्थित धीराजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों के मुताबिक उसकी हालत स्थिर लेकिन मानसिक स्थिति पर विशेष निगरानी रखी जा रही है।



📄 सुसाइड नोट में परिजनों पर लगाए आरोप

पुलिस के अनुसार घटनास्थल से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें छात्रा ने अपने परिजनों पर उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। हालांकि पुलिस अभी इस मामले में स्पष्ट रूप से कुछ भी कहने से बच रही है और मामले की गहन जांच की जा रही है।

🏫 स्कूल प्रबंधन ने दी अपनी सफाई

स्कूल के प्रबंधक राकेश सिंह ने बताया कि छात्रा सुबह घर से किसी बात को लेकर परेशान थी। स्कूल पहुंचने के बाद वह अचानक पांचवीं मंजिल की रेलिंग पर जाकर बैठ गई। स्टाफ ने उसे मनाने की कोशिश की, लेकिन इससे पहले कि कोई कुछ कर पाता, उसने नीचे छलांग लगा दी।

⚠️ सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

घटना के बाद स्कूल प्रशासन की लापरवाही पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि स्कूल की ऊपरी मंजिल के गेट पर ताला नहीं था और न ही वहां कोई निगरानी कर्मी तैनात था। यदि समय रहते सुरक्षा व्यवस्था होती, तो इस हादसे को टाला जा सकता था।

पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। छात्रा के परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है और स्कूल प्रशासन से भी जवाब मांगा गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top