Jaunpur News: ग्यारह हजार वोल्टेज के करंट की चपेट में आया ताजिया, दो की मौत, तीन झुलसे

आशीष श्रीवास्तव
0



खुटहन
जौनपुर न्यूज़। खुटहन थाना क्षेत्र के सधनपुर गांव में रविवार की रात कर्बला से ताजिया दफन कर लौटते समय एक दर्दनाक हादसा हो गया। रास्ते में निर्माणाधीन पानी की टंकी के पास झूलते 11 हजार वोल्टेज के तार से ताजिया का अवशेष ढांचा टकरा गया, जिससे करंट फैल गया। इस हादसे में दो युवकों – अल्तमस और मोहम्मद कैफ – की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य झुलस गए।



ग्रामीणों का आरोप है कि झूलते तार की शिकायत पहले ही एसडीएम शाहगंज व विद्युत विभाग को दी जा चुकी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।



गांव में हर वर्ष की तरह इस बार भी ताजिया का जुलूस धूमधाम से निकाला गया था। उसे पटैला गांव स्थित कर्बला में दफन कर लौटते समय हादसा हुआ। जब जुलूस गांव के करीब पानी की टंकी के पास पहुंचा, तभी ताजिया ढांचा ऊपर से गुज़र रही 11 हजार वोल्ट की लाइन से छू गया।



अल्तमस, मोहम्मद कैफ, मोहम्मद मोबीन, मोहम्मद बेलाल और मोहम्मद रमजान इस करंट की चपेट में आ गए। उन्हें तुरंत सीएचसी लाया गया, जहां से गंभीर रूप से झुलसे अल्तमस और कैफ को जिला अस्पताल रेफर किया गया। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। तीन अन्य घायलों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई।

हादसे के बाद गांव में आक्रोश है। लोगों का कहना है कि अगर विद्युत विभाग समय रहते कार्रवाई करता तो यह जानलेवा हादसा टल सकता था।

मुख्य बिंदु (Jaunpur News)

  • हादसा ताजिया दफन कर लौटते समय हुआ

  • 11 हजार वोल्ट के तार की चपेट में आया ताजिया

  • दो युवकों की मौत, तीन घायल

  • पूर्व में की गई शिकायतों के बावजूद नहीं हुई कार्रवाई

  • ग्रामीणों में गहरा आक्रोश



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top