स्थान: थानागद्दी, जौनपुर | रिपोर्ट: ASTN न्यूज डेस्क
थाना केराकत क्षेत्र के थानागद्दी चौकी अंतर्गत खर्गसेनपुर निवासी बेचन यादव को पुलिस से बदतमीजी करना महंगा पड़ गया। पत्नी से हुए विवाद के बाद मौके पर पहुंची पुलिस से उलझने और अभद्र भाषा का प्रयोग करने पर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर शांति भंग की धारा में चालान कर दिया।
घटना के अनुसार, बेचन यादव का अपनी पत्नी से किसी पारिवारिक मुद्दे को लेकर विवाद हो गया था। महिला ने 112 नंबर डायल कर पुलिस से मदद मांगी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभालने की कोशिश की, लेकिन युवक ने न सिर्फ पुलिस से अभद्र भाषा में बात की बल्कि हंगामा भी करने लगा।
पुलिस ने स्थिति को देखते हुए युवक को मौके पर ही हिरासत में लिया और थानागद्दी चौकी लाया गया। वहां भी युवक का व्यवहार ठीक नहीं हुआ, जिसके बाद पुलिस ने उसे शांति भंग करने की धारा में जेल भेज दिया।
इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में संदेश स्पष्ट है कि पुलिस से सहयोग नहीं करने और दुर्व्यवहार करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।