जौनपुर, 5 जुलाई 2025 (ASTN):
थाना केराकत पुलिस, सर्विलांस व स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में एक अंतर्जनपदीय शातिर लुटेरा चन्द्रदीप पटेल पुलिस मुठभेड़ में घायल होकर गिरफ्तार हुआ, जबकि उसका एक साथी अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गया। वहीं लूट का सोना खरीदने वाले संजय सेठ को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देश पर चलाए जा रहे वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के तहत की गई। प्रभारी निरीक्षक अवनीश कुमार राय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर कुसरना में हुई चैन स्नैचिंग के आरोपियों को पूरनपुर मजार के पास घेरने की कोशिश की। खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की।
इस दौरान आरोपी चन्द्रदीप पटेल पुत्र शिवलाल पटेल निवासी दनियालपुर, थाना शिवपुर, वाराणसी के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। उसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया। दूसरा आरोपी लवकुश पाल मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है।
घायल चन्द्रदीप की निशानदेही पर चोरी की चैन खरीदने वाले संजय सेठ पुत्र स्व. शोभनाथ सेठ निवासी थानागद्दी, थाना केराकत, जौनपुर को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि उसने 20 हजार रुपये में सोने की चैन खरीदी और उसे गला दिया। पुलिस ने उसके पास से 4.400 ग्राम गला हुआ सोना (बटन के आकार में) बरामद किया।
बरामदगी:
-
एक चोरी की मोटरसाइकिल (हीरो स्प्लेंडर)
-
एक तमंचा .315 बोर
-
एक खोखा कारतूस
-
दो जिन्दा कारतूस
-
एक ओप्पो मोबाइल
-
4.400 ग्राम गला हुआ सोना
गिरफ्तार अभियुक्त:
-
चन्द्रदीप पटेल, निवासी दनियालपुर, थाना शिवपुर, वाराणसी (घायल)
-
संजय सेठ, निवासी थानागद्दी, थाना केराकत, जौनपुर
दोनों अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास:
चन्द्रदीप पटेल के खिलाफ वाराणसी व जौनपुर के विभिन्न थानों में 8 मुकदमे दर्ज हैं, जबकि संजय सेठ पर 7 मुकदमे दर्ज हैं जिनमें लूट, गैंगेस्टर एक्ट, चोरी और आर्म्स एक्ट शामिल हैं।
पुलिस टीम:
-
प्रभारी निरीक्षक अवनीश कुमार राय
-
निरीक्षक अपराध विजय शंकर यादव
-
स्वाट टीम व सर्विलांस टीम
केराकत पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में सक्रिय लुटेरों के गिरोह पर बड़ा प्रहार हुआ है। फरार आरोपी की तलाश जारी है और पूरे नेटवर्क की गहन जांच की जा रही है।