जौनपुर।
शुक्रवार सुबह जौनपुर जिले में रेलवे ट्रैक पर दो अलग-अलग स्थानों पर हुईं दो गंभीर घटनाओं ने न सिर्फ लोगों को स्तब्ध किया, बल्कि रेलवे संचालन को भी प्रभावित कर दिया।
एक ओर जहां एक युवक के शव मिलने से कई ट्रेनों को रोकना पड़ा, वहीं दूसरी ओर एक युवती की असमय मृत्यु ने परिजनों को गहरे शोक में डाल दिया है।
🚨 पहली घटना: युवक की मौत से प्रभावित हुआ रेल संचालन
स्थान: जफराबाद-चाचकपुर रेलवे मार्ग
सुबह वाराणसी से जौनपुर की ओर जा रही किसान एक्सप्रेस के चालक ने चाचकपुर गांव के पास ट्रैक पर एक युवक को पड़ा देखा और तुरंत जौनपुर स्टेशन को सूचना दी।
उसी समय जौनपुर जंक्शन पर मरुधर एक्सप्रेस को वाराणसी की दिशा में रवाना किया जा रहा था। चालक को काशन पर भेजा गया, लेकिन घटनास्थल देखकर उसने ट्रेन रोक दी।
इस दौरान सुहेलदेव एक्सप्रेस, इंटरसिटी एक्सप्रेस और कई मालगाड़ियों को अलग-अलग स्टेशनों पर रोकना पड़ा। करीब एक घंटे तक रेल यातायात प्रभावित रहा।
🧕 दूसरी घटना: युवती की ट्रैक पर संदिग्ध मौत
स्थान: त्रिलोचन महादेव स्टेशन, जलालपुर
लगभग सवा 9 बजे एक युवती की मौत की सूचना पर रेलवे व पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि एक युवती ने सड़क किनारे अपनी स्कूटी खड़ी की थी और उसके बाद वह डाउन लाइन पर आई थी, जहां ट्रेन गुजरने के दौरान यह दुखद घटना घटी।
पुलिस ने युवती की पहचान रुबी यादव (19 वर्ष), पुत्री राजकुमार यादव, निवासी खरावनपुर, बड़ागांव (वाराणसी) के रूप में की।
मृतका के परिजनों को सूचना दे दी गई है। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है, लेकिन सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।
🔍 सवाल उठे, जिम्मेदारी तय होनी बाकी
दोनों घटनाएं एक ही दिन और कुछ ही घंटों के भीतर होने के कारण क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई हैं।
जहां एक ओर रेलवे सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ युवाओं में बढ़ते मानसिक दबाव और इसके पीछे के कारणों पर भी समाज को सोचने की ज़रूरत है।