सुइथाकला, जौनपुर | ATN
थाना सरपतहां क्षेत्र के नरवारी समसुद्दीनपुर गांव में शुक्रवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब गांव के बाहर आम के पेड़ से एक युवक का शव फंदे से लटकता मिला। मृत युवक की पहचान 20 वर्षीय नदीम के रूप में हुई है, जो इम्तियाज अहमद का सबसे छोटा पुत्र था।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना सुबह लगभग 7 बजे की है जब कुछ ग्रामीणों ने गांव के पास स्थित पंपिंग सेट के समीप आम के पेड़ से लटकते हुए शव को देखा। सूचना मिलते ही परिजनों के साथ मौके पर क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजीत सिंह चौहान और चौकी प्रभारी अरविंद यादव पुलिस बल के साथ पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अचानक हुई इस घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है। बताया जा रहा है कि नदीम तीन भाइयों में सबसे छोटा था।
इस संबंध में क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजीत सिंह चौहान ने कहा कि, "फिलहाल कोई स्पष्ट कारण नहीं कहा जा सकता, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही स्थिति स्पष्ट होगी।"
घटना ने पूरे इलाके को दुख और चिंता में डाल दिया है, जबकि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।