जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के लपरी गांव में एक युवक की अचानक मौत से सनसनी फैल गई। परिजनों और ग्रामीणों का आरोप है कि युवक को उसकी चाची ने धोखा दिया, जिससे सदमे में उसकी जान चली गई।
जानकारी के अनुसार, लपरी गांव का रहने वाला 30 वर्षीय युवक पंजाब में रहकर फल का कारोबार करता था। कारोबार में उसके चाचा-चाची भी साथ रहते थे। इसी दौरान युवक और उसकी चाची के बीच नाजायज रिश्ते की चर्चा गाँव तक पहुँच गई। बताया जाता है कि युवक ने भरोसे में आकर चाची के नाम पंजाब में तीन जगह जमीन भी रजिस्ट्री कराई थी।
करीब एक हफ़्ते पहले दोनों घर लौटे थे, लेकिन इसी बीच चाची घर से नगदी और जेवर लेकर चुपचाप वापस पंजाब चली गई। जब युवक को यह जानकारी हुई तो वह मानसिक रूप से टूट गया। चाची से बातचीत करने पर भी उसने साफ कह दिया कि अब उसे कुछ नहीं मिलेगा।
इसी सदमे में शुक्रवार दोपहर युवक की हालत बिगड़ गई और हार्ट अटैक आने से उसकी मौत हो गई। इस घटना से परिवार में मातम छा गया है, वहीं गाँव में चाची-भतीजे के रिश्ते और विवाद की चर्चा आम हो गई है।