टी.डी. कॉलेज जौनपुर की साखी सिंह को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने दीक्षांत समारोह में स्वर्ण पदक से सम्मानित किया

आशीष श्रीवास्तव
0


 जौनपुर। टी.डी. कॉलेज, जौनपुर के प्रोफेसर डॉ. जे.पी. सिंह, जो कि वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के वरिष्‍ठ उपाध्यक्ष भी हैं, की बेटी सखी सिंह ने जिले का नाम रोशन किया है। साखी सिंह ने वर्ष 2024 में एल.एल.एम. (LL.M.) की परीक्षा में टी.डी. कॉलेज, जौनपुर से टॉप किया है।


इस उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए उन्हें उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल की मौजूदगी में आयोजित दीक्षांत समारोह में स्वर्ण पदक (Gold Medal) से सम्मानित किया गया।


वर्तमान में साखी सिंह सिविल जज (Civil Judge) के पद पर कार्यरत हैं। उनकी इस सफलता से टी.डी. कॉलेज के शिक्षकों और विद्यार्थियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। सभी ने सखी सिंह की इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि वह आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा हैं।


डॉ. जे.पी. सिंह ने कहा कि साखी की सफलता मेहनत, अनुशासन और लगन का परिणाम है। यह सम्मान केवल परिवार के लिए नहीं, बल्कि पूरे टी.डी. कॉलेज और जौनपुर जिले के लिए गर्व का विषय है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top