Raebareli News: भीषण गर्मी में राहत – जीत वेलफेयर फाउंडेशन ने लगवाई नि:शुल्क शीतल जल प्याऊ रायबरेली

आशीष श्रीवास्तव
0




उत्तर प्रदेश में बढ़ती गर्मी से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो चुका है। तेज धूप और लू के बीच राहगीरों व विद्यार्थियों के लिए सबसे बड़ी जरूरत बन चुकी है – ठंडा पानी। इसी जरूरत को समझते हुए जीत वेलफेयर फाउंडेशन ने रायबरेली जिले में एक सराहनीय पहल की है।

फाउंडेशन के संस्थापक जितेंद्र सविता के निर्देशन में, रायबरेली जिलाध्यक्ष अजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में संस्था की जिला इकाई ने लालगंज नगर के कई प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर नि:शुल्क शीतल जल प्याऊ की व्यवस्था की है। इस पहल का उद्देश्य यह है कि कोई भी राहगीर या विद्यार्थी इस भीषण गर्मी में प्यासा न रहे।

प्याऊ की व्यवस्था जिन प्रमुख स्थानों पर की गई, उनमें शामिल हैं –

  • हनुमान मंदिर बेहटा चौराहा

  • मलपुरा मां विंध्यवासिनी सिद्ध श्री बालाजी मंदिर

  • लालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र

  • आलमपुर पंचमुखी हनुमान मंदिर

  • गुरूबक्शगंज चौराहा (चौकी)

  • तिकोना पार्क

  • मंडी समिति के पास संस्था कार्यालय

इस कार्यक्रम के दौरान संस्था के कई प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें संस्थापक जितेंद्र सविता, जिलाध्यक्ष अजय प्रताप सिंह, जिला उपाध्यक्ष चन्दर, जिला महासचिव यशपाल सिंह, सलाहकार दिलीप कुमार वर्मा, मीडिया प्रभारी मनदीप कुमार, राममिलन शर्मा, और आदित्य वर्मा प्रमुख रूप से शामिल रहे।

स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए संस्था का आभार व्यक्त किया और उम्मीद जताई कि इस तरह की सेवाएं आगे भी जारी रहेंगी।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top